जयपुर। 40 वां इण्डिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 27 नवंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान के उद्योग सचिव आशुतोष पेडनेकर की अध्यक्षता मेंं उद्योग भवन में राजस्थान द्वारा भागीदारी की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पेडनेकर ने ट्रेड फेयर के संबंध में की जा रही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस फेयर में राज्य के रीको, राजस्थान राज्य उद्योग निगम, जनसम्पर्क विभाग एवं पर्यटन विभाग का प्रमुख योगदान रहेगा। इस फेयर में भारत के विभिन्न राज्यों द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाई जाती है तथा राज्यों के उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाता है। पेडनेकर ने राजस्थान के पांडाल में प्रदेश की लोककला, संस्कृति, साहित्य, पर्यटन एवं राज्य की औद्योगिक प्रगति को दर्शाये जाने के निर्देश दिए तथा ट्रेड फेयर में राज्य के लिए राजस्व अर्जित करने के लिए विभिन्न संभावनाएं तलाशनें पर जोर दिया।