वली के चाहने वाले रंजो गम से मुरझाया नहीं करते : पठान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर) । हजरत जंगू खान लोहानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद फरमान पठान ने कहा कि वली के चाहने वाले रंजो गम से मुरझाया नही करते हैं यह शब् पठान ने हजरत दौलत शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के उर्स पर कहे। 

पठान ने कहा की वली एक ट्रांसफार्मर रूपी होता है जो इन से जुड़ता है वह खुद रोशन होता है और औरों को भी रोशन करता है जो लोग इन से टकराते हैं वह लोग चकनाचूर हो जाते हैं। पठान ने शायराने अंदाज में कहा कि "निगाहें वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी" इस अवसर पर जाफ़र खान, हबीबुर्रहमान पठान अजीज हबीब पठान" आरिश उर्फ टाइगर आदि लोग उपस्थित थे।