सत्य, अहिंसा और बंधुत्व के मार्ग पर चलने का किया आह्वान
www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती (2 अक्टूबर) के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है।
राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि बापू का जीवन सत्य, अहिंसा, करुणा और बंधुत्व का स्वयं सिद्ध उदाहरण है। स्व. लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे सादगी, संकल्प और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। गवर्नर मिश्र ने कहा है कि व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के लिए इन महान विभूतियों के आचरण और आदशोर्ं का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए।