जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। एक बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि तक्षशिला पुस्तकालय विकास समिति का अध्यक्ष गणपत खटूमरिया, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र मोहनपुरिया तथा महासचिव कालू खटूमरिया (ठेकदार) को बनाया गया।संरक्षक मण्डल में हनुमान जाजोरिया (रिटायर व्याख्याता), शंकर खटूमरिया, (पीएचक्यू) पांचूराम मोहनपुरिया (स्वायत्त शासन विभाग) यह जानकारीअर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच ने दी।
एक प्रतिनिधिमंडल शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक से मिलकर क्षेत्र की नशा विरोधी गतिविधियों के बारे में जानकारी जिससे आगे पुलिस के सहयोग से नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाए। इस अवसर पर रामजीलाल खजोतिया शाखा प्रबंधक, रामचन्द मास्टर, बाबूलाल शास्त्री,सुनील कस्तूरिया, कमलेश मोहनपुरिया, रमेश जाजोरिया, सुनील लाईट डेकोरेटर रहे।