सम्बोधि महिला मंडल का शरद पूर्णिमा व गरबा कार्यक्रम

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सम्बोधि महिला मंडल द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर दादी धाम मंदिर परिसर में गरबा रास व भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महिला मंडल सचिव श्रीमती डॉ. श्रीमती सुमन सोनी ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रमं लायन्स शक्ति, स्वीट एंड स्मार्ट, स्वर्णकार महिला मंडल, राधा कृष्णा महिला मंडल, खंडेलवाल महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गई। साथ ही भजन गायिका श्रीमती डॉ सुमन सोनी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियाॅ दी गई। इस अवसर पर अर्चना सोनी, मोना शर्मा, अनिता सोडानी,लीला राठी, संगीता अग्रवाल, निशा सोनी, कान्ता मैलाना, आशा बियाणी, चेतना चपलोत, नीलू वागरानी, सुमन अग्रवाल, मंजू सिंह, रूपल सोनी, रिया सोनी, मधु काबरा, लाड सोनी, हीरा सोनी, पिंकी सोनी व उषा बियाणी सहित कई महिलायें उपस्थित थी।