मनोहरपुर में सजा श्याम बाबा का दरबार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के जुगल जी मोहल्ला में स्तिथ विद्यालय में सोमवार रात्रि को बाबा श्याम का सम्पूर्ण रात्रि कीर्तन हुआ। इसमे श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर बाबा श्याम का गुणगान किया। 

शाहपुरा निवासी मनोहर लाल शर्मा ने बाबा श्याम के छप्पन भोग से युक्त रंग-बिरंगे फूलों से नयनाभिराम, मनोहारी एंव अलौकिक झांकी सजाई। बाबा श्याम की अखंड ज्योत जलाई गई जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी इस मौके पर रामकरण यादव, राजेंद्र यादव, बंशीधर यादव,रामकिशन यादव,  विष्णु संघी, महेश संघी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।