घड़साना में सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का पड़ाव

www.daylife.page

घड़साना। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में अजमेर जेल हुए समझौते के अनुसार सिचाई पानी देने की मांग को लेकर दूसरे दिन किसानों का पड़ाव उप जिला कलेक्ट कार्यालय के समक्ष जारी रहा। पड़ाव स्थल पर चाय व शीतल पेय जल की व्यवस्था जारी है वही पड़ाव स्थल पर बैठे किसानों केलिए गुरुद्वारा सिह सभा के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्र से किसान बसों व जीप तथा दुपहिए वाहनों से पड़ाव स्थल पर सूर्योदय के समय ही पहुँचने शुरू हो गए। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्र के गुरुद्वारा व मंदिरों से लाउडस्पीकर से आवाज देकर पड़ाव स्थल पर दूध पहुंचाने का आग्रह किया।

गांव में कुछ नवयुवको द्वारा घर घर घूम कर पड़ाव स्थल के लिए दूध इकट्ठा करके पड़ाव स्थल पर लाए। जो पड़ाव स्थल पर चाय बनाने केलिए काम लिया गया।   वही एस एफ आई छात्र संघठन के पदाधिकारियों एव कार्य कर्ताओ ने कस्बे के मुख्य मार्गो से मोटर साइकिल रैली निकाल कर किसानों के पड़ाव स्थल पर  पहुंच कर पड़ाव को समर्थन दिया ।पड़ाव स्थल पर सहीदे आजम भगत सिंह का जन्म दिन भी मनाया। इस अवसर पर एस एफ आई के प्रदेश सचिव शोभा सिह ढिल्लो तथा तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पड़ाव स्थल को सम्बोधित करते हुए  भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा पड़ाव स्थल पर किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा संघठन किसानों की मांगों का पूरा  समर्थन करता है । यह संघर्ष हम आंदोलन की अग्रिम पंक्ति में रहकर लड़ेंगे तथा जीतेंगे। 

वही पड़ाव स्थल पर सम्बोधित करने का दौर लम्बे समय तक चलता रहा। पड़ाव स्थल के इर्द गिर्द बड़ी संख्या में पुलिस तथा आरएसी के जवान तथा अम्बुलेंन्स तथा अग्नि शमन  मशीन भी तैनात रखी गई लेकिन पडा़व पर कोई भी उच्च अधीकारी नही आया।