जागो जब ही सवेरा...
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। देशभक्ति, समता और सद्भाव का संदेश देने वाले क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती मनाई गई। उनकी जयन्ती के अवसर पर पर तक्षशिला निःशुल्क पुस्तकालय द्वारा पटवारी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे 23 परीक्षार्थियों का नकद राशि के लिफाफे देकर सम्मानित किया गया। उनको परीक्षा में सफलता के टिप्स भी दिए गए।
अशफाक उल्ला खान की जयंती के अवसर पर बहुजन चिन्तक कैलाश खाड़िया ने कहा कि जागो जब ही सवेरा है। निःशुल्क सुविधाओं का लाभ लेकर पैसे वालों की बराबरी करना बहुत जरूरी है तभी समानता आएगी और देश उन्नति करेगा। शाखा प्रबंधक रामजीलाल खजोतिया ने कहा कि कठोर परिश्रम करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। समय से पहले और मेहनत से ज्यादा किसी को कुछ भी नहीं मिलता है। यह जानकारी नालन्दा फाउन्डेशन के अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया ने दी। इस अवसर पर जसवन्त जाजोरिया, प्रकाश खटूमरिया, संजय मोहनपुरिया, ज्योति कुमारी व किरण कुमारी, महेन्द्र व भारत मौजूद थे।