मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना : मोहित मिश्रा

जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। श्रीश्याम आराधना मंडल चक मनोहरपुर के संयोजक गोपाल यादव (खड़ोतिया) राधा कृष्ण मंदिर के पास घर पर बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई। श्याम बाबा के दीवाने विष्णु कुमार संघी ने बताया कि भजन संध्या के प्रारम्भ में अमित म्यूजिकल द्वारा गणेश वंदना की गई। 

भजन गायिका रितु पांडे ने हारोडा का साथी हार कर आया हूँ अब तो दे आसरा"। पांडे ने मधुर कंठो से अन्य कर्णप्रिय श्रीश्याम बाबा के भजन सुनाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार भजन गायकार मोहित मिश्रा ने "मुझे रास आगया हैं तेरे दर पर सर झुकाना" आदि भजन सुनाए जिससे सभी भक्त झूम उठे। इसी प्रकार से भजन गायकार इन्द्र नारायण गोयल ने कीर्तन की हैं रात बाबा आज थाने आणो हैं", आदि भजन सुनाए। 

भजन गायकार अंकित दिवान ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोनि थारे से। भजन गायकार महेश कोटड़ीवाले ने भर दे रे श्याम झोली भर दे" आदि भजन सुनाए। श्याम बाबा का दरबार मनोहर गुरुजी ने सजाया, अच्छा दरबार सजाने पर गुरुजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महेश संघी कैलाश संघी, राकेश सुराका, मनीष कोटड़ीवाले, रवि गोयल, गोरी शंकर संघी, बनवारी लाल यादव, बाबू लाल बाड़ीगर बंशीधर बाड़ीगर, विष्णु चुडला, कुलदीप, मुकेश सैनी आदि उपस्तिथ थे।