जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा देने वाला बदमाश गिरफ्तार

टॉप 10 में शुमार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया

अपराधी के खिलाफ अनेक धाराओं में बाईस मुकदमें दर्ज है

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। टॉप 10 में शुमार थाना किशनगढ रेनवाल का हिस्ट्रीशीटर समुन्द्र सिंह पुत्र नारायणलाल बावरिया उम्र 30 साल निवासी नेतावाली ढाणी तन रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार करने में पुलिस का कामयाबी मिली है। थानाधिकारी किशनगढ रेनवाल हितेश शर्मा ने बताया कि उक्त हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न थानों में डकेती, अपहरण, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार एवं धोखाधड़ी के कुल 22 मुकदमें दर्ज है। बदमाश समुन्द्र सिंह व उसके साथ रहने वाले उसके साथी की ओर से लोगों को जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में आदतन अपराधी रहे हैं। 

वर्ष 2004 के एक प्रकरण के मामले में न्यायालय की ओर से इसके खिलाफ स्थायी वारण्ट जारी किया हुआ था, उसी के तहत इसकी गिरफ्तारी हुयी है। गिरफ्तार आरोप के खिलाफ परबतसर, शिवदासपुरा एवं अन्य कई थानों के वारण्टों में भी यह वांच्छित चल रहा है। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि ईनामी अपराधियों, स्थायी वारण्टी, धारा 299 सीआरपीसी में व अन्य मामलों में वांच्छित अपराधियों की धरपकड़  के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने एवं आमजन से अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिये अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश प्रदान किये गये हैं। सांभर डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जयपुर सैण्ट्रल जैल, जयपुर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। इसके लिये साईबर सैल प्रभारी रतनदीप, रेनवाल थाने के पुलिसर्मी भींवाराम, अमरसिंह, रामस्वरूप, कमलेश, प्रकाशचन्द्र, महेन्द्र व राकेश का खास योगदान रहा।