जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। सम्पूर्ण मानव जाति के मसीहा, अन्तिम पैगम्बर, पैगम्बर मोहम्मद साहब का जीवन पूरी मानव जाति को नेक राह पर चलने और गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है। पैगम्बर मुहम्मद स.अ.व. ने अपना सारा जीवन तमाम इंसानियत की भलाई के लिए समर्पित किया। यह शब्द ओम चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान व जयपुर जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा राजस्थान ने कहा ने लोहानी पैलेस पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कहे।
चौधरी ने सभी से अपील की हैं कि सभी लोग अपने मुल्क एवं सूबे की खुशहाली के लिए दुआ करें और पैगम्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें और पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शिक्षाओं को विश्व के हर एक शख्स तक पहुंचाए और हम भी उनकी शिक्षाओं को पढ़कर अपने जीवन में उतारे और अच्छे अखलाक और अच्छा किरदार लोगों के सामने पेश करें।
चौधरी ने शायराने अंदाज में कहा कि "मोहम्मद से वफ़ा तो हम तेरे हैं, ये दुनिया क्या चिज हैं लोह कलम तेरे हैं" ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोड़वाडिया ने शायराने अंदाज में कहा कि "बे हिसाब जख्मों से जब तक़दीर घीर जाती हैं, देते है जब मुहम्मद का वास्ता डूबी कश्ती तीर जाती हैं। ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार घोसलिया ने शायराने अंदाज में कहा कि "निगाहें वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारों की तक़दीर देखी"।
मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि "दौलत की आरजू ना खजिना पसन्द हैं, अज़ीज़ को सिर्फ नबी का मदीना पसन्द हैं"। पत्रकार जाफ़र लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान द्वारा खीर व जलेबियाँ वितरण की गई। एचके लोहानी पैलेस के पास में मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई। जिसमें ख़ुदा व मुहम्मद साहब का जिक्र किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी मोहसीन खान, समाज सेवी अनवर अगवान, समाज बुंदु लुहार आदि मौजूद थे।