शाहपुरा प्रधान डाकपाल शर्मा को मिला डाक सेवा अवार्ड

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। परिमंडल कार्यालय जयपुर में आयोजित समारोह में प्रधान डाकघर शाहपुरा के पोस्ट मास्टर अंजनी कुमार शर्मा को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

इसी समारोह में जयपुर देहात मंडल के अधीक्षक डाकघर से अधीक्षक महोदय मोहन सिंह मीणा को भी डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व परिमंडल कार्यालय द्वारा मातादीन शर्मा शाखा डाकपाल खोरी शाहपुरा को 20000 रुपये नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र तथा सहिद खान शाखा डाकपाल  घासीपुरा शाहपुरा को भी 20000 रुपए नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। उक्त सभी का उनकी उपलब्धियों पर आज शाहपुरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें  इनको माला पहनाकर व सांफ़ा बंधवाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि मोहन सिंह मीणा अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मण्डल उपस्थित रहे। इस मौके पर मदनलाल कुमावत, ओमप्रकाश यादव, गोपाल शर्मा, एवं अशोक कुमार बल्लीवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी स्थानीय डाक वितरक शुभम कमल शर्मा ने दी।