भीलवाडा। मरूधरा माहेश्वरी संस्थान के चुनाव भारत विकास परिषद भवन शास्त्रीनगर में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी शान्ति प्रकाश मोहता व रामकुमार बाहेती के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद दम्माणी को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर दामोदरलाल सिंगी, महेश जाजू, राधेश्याम सोमानी, राकेश काबरा, हनुमान दम्माणी, दिनेश राठी, सत्यनारायण काबरा, शिव भट्ट, प्रयाग दम्माणी, सुरेश दम्माणी, कुंजबिहारी चाण्डक, भैरूदान बजाज, बजरंग झंवर व महादेव बाहेती सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
भीलवाडा मरूधरा माहेश्वरी संस्थान के चुनाव सम्पन्न
www.daylife.page