शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर-फुलेरा मार्ग पर सड़क किनारे वाहन चालकों के लिये आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहे अनेक पेड़ों को चेयरमैन बालकिशन जांगिड, पार्षद पति टीकमचन्द कुमावत के निर्देशन में रविवार को जेसीबी की सहायता से हटवा कर एक बड़ी राहत देने का काम किया है। विगत लम्बे समय से अनेक पेड़ दोपहिया वाहन चालकों के लिये आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहे थे, जिसकी वजह से अनेक इसका शिकार होकर असमय काल के ग्रास में चले गये।
बतादें कि विगत दिनों सांभर के युवा कलाकार घनश्याम वर्मा की बाईक पेड से टकराने के बाद मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी थी। जनहित में इन पेड़ों को हटवाने पर कस्बा के लोगों ने इसके लिये पालिका प्रशासन, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ का पार्षद भारत सैनी, ज्योति कुमावत, पूर्व पार्षद फिरोज खान, चन्द्रप्रकाश सैनी, सिराजुद्दीन मंसूरी, उपेन्द्र कुमार वर्मा, अर्पिता बेकरी के संचालक राकेश कश्यप, रमेश उर्फ दाउद चौधरी, सीपी व्यास, सोनू लखन, सहित अनेक ने आभार जताया है।