बढते वायरल प्रकोप को देखते हुये जगह-जगह की जा रही है फोगिंग

मनोहरपुर थाना सहित सभी जगहों पर किया फोगिंग 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आस पास में फैलते वायरल के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने कस्बे सहित अन्य जगह पर भी फोगिंग करवाई जा रही है।

चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र भदाला ने  बताया इस समय डेंगू ओर वायरल का प्रकोप चल रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए मनोहरपुर के तोपचीवाड़ा, सारवान, बंगाली मोहल्ला, खाकिशाह, कुमावतो मोहल्ले सहित टोडी पँचायत, भिखावाला, सकतपुरा, मामटोरी कला व खुर्द,बिशनगढ़,खोजावाला, घासीपुरा के सभी जगहों पर फोगिंग की गयी हैं।इस दौरान उदावाला,कल्याणपुरा,लोचुकबास,नवलपुरा में शीघ्र ही फोगिंग करवाई जाएगी। इस दौरान चिकित्सा कर्मचारी नरेंद्र सक्सेना,आदेश सैनी, आरीफ खान आदि।