पट्टा पत्रवालियाँ गायब होने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की पंचायत परिसर में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर का आयोजन विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य, मनोहरपुर सरपंच की अध्यक्षता व एसडीएम मनमोहन मीना, शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा, तहसीलदार सुरेश राव, बीडीओ रामचन्द मीना, उप तहसीलदार महेश ओला के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
शिविर के दौरान पट्टा मिलने की आस में काफी संख्या में लोग पंचायत परिसर पहुंचे थे। यहां तक की पंचायत में करीब 800 से ज्यादा पट्टा पत्रावली लंबित चल रही थी। पंचायत प्रशासन की ओर से विधायक बेनीवाल एवं अधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक बेनीवाल ने कहा कि प्रसाशन गांवो के संग में ग्रामीणों की समस्या को सुनकर व दस्तावेजो कि जाँच कर मोके पर निस्तारण किया गया।
वीडीओ प्रवीण गजराज ने बताया कि 5 पट्टे, 20 जॉब कॉर्ड, 5 पेंशन, 5 विकलांग पंजीकरण , 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, 30 स्वच्छ भारत मिशन का कार्य किया गया। अभियान में 22 विभागों द्वारा अलग-अलग कार्य का लोगो की समस्या को सुनकर निस्तारण किया गया। पंचायत प्रसाशन ने कही आनन-फानन में पट्टे बनाये हो जिससे किसी पट्टे में प्रार्थी की फोटो नही, ना पूरा नाम लिखा गया, तो किसी मे पिता का नाम दर्ज नही किया गया। मंच संचालन अविनाश लाटा ने किया। इस मोके पर 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
पट्टे अनुपात में नहीं दिए गए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांवो के संग अभियान के तहत राजस्थान में 10 लाख पट्टे देने को घोषणा की है लेकिन इसके आधार पर एक पंचायत में करीब 1134 पट्टे वितरित होने चाहिए थे लेकिन ग्राम पंचायत में 5 पट्टे जारी करना पंचायत पर प्रश्न वाचक चिन्ह लगता है। इधर ग्राम पंचायत में 2002 से करीब 800 पट्टा पत्रवालियाँ विचारधानी है जिनका रिकॉर्ड पंचायत से गायब है एव पुराने पट्टो के नवीनीकरण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने सम्पूर्णानंद शर्मा के नेतृव में एसडीएम मनमोहन मीना को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द पट्टा पत्रवालियों एवं पुराने पट्टो का नवीनीकरण करवाने की मांग की है।