जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत बिशनगढ़ सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराना अतिक्रमण था जिसके लिए अतिक्रमणकारियों को ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। तत्पश्चात अतिक्रमणकारियों को ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास यादव, वीडीओ शंकर डोडवाडिया, समस्त वार्डपंचगण व ग्रामीणजनो द्वारा समझाया गया।
आम सहमति बनने पर 30 साल पुराने अतिक्रमण को हटाकर सार्वजनिक चौक में सीसी ब्लॉक निर्माण आरंभ किया। ग्रामीणनों द्वारा ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया।
इस दौरान डॉ. रामेश्वर निर्मल, रामेश्वर जाजम, गिरधारी लालमीणा, प्रहलाद, राजेन्द्र, रमेश गुर्जर, चंदाराम, कालूराम, रामजीलाल टाटला, महेश मीणा, बनवारी खातोदिया, बालू गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, रामजीलाल सेवरिया, अशोक मीणा, बुद्धराम, गजानंद नोंगिया, रामजीलाल गोठवाल, अमित यादव, धवल राम व आमजन बिशनगढ़ उपस्थित रहे।