2 अक्टूबर को किसान उपखण्ड कार्यालय का करेंगे घेराव

सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का पड़ाव जारी  



www.daylife.page

घड़साना। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में अजमेर जेल हुए समझौते के अनुसार सिचाई पानी देने की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन किसानों का पड़ाव उप जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जारी रहा। उपखंड कार्यालय के समक्ष 3 दिनों से चल रहे पड़ाव में आज शाम  5:00 बजे  किसान नेताओं की बैठक हुई जिसमें किसान नेता श्योपत मेघवाल, सत्य प्रकाश सियाग पवन दुग्गल राजू जाट नरेंद्र मान सहित कई किसान बैठक में मौजूद रहे  बैठक में किसान नेता श्योपत मेघवाल ने सभी किसानों को अवगत करवाया की 2 अक्टूबर को घडसाना उपखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा सभी  दूरदराज से I 

आए किसानों को अवगत कराया कि सभी किसान 2 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा किसानों को ट्रैक्टर ट्राली द्वारा महापड़ाव में लाने को कहा पड़ाव स्थल पर चाय व शीतल पेय जल की व्यवस्था जारी है वही पड़ाव स्थल पर बैठे किसानों केलिए गुरुद्वारा सिह सभा के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र से किसान बसों व जीप तथा दुपहिए वाहनों से पड़ाव स्थल पर पहुंच रहे है। इधर प्रशासन द्वारा किसानों को पड़ाव  में आते हुए देखकर बेरी कैट वह पुलिस जाब्ता का बंदोबस्त कर दिया गया है  अनूपगढ़ से डीएसपी व घड़साना थाना अधिकारी समय-समय पर मौका स्थल को संभाल रहे हैं