गुढा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव बंद होने से परेशान

भोपाल-जोधपुर व जोधपुर भोपाल ट्रेन का पहले होता था ठहराव

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। रेल प्रशासन की ओर से गुढा रेलवे स्टेशन पर भोपाल-जोधपुर (रेलगाडी संख्या 54811 ) जोधपुर-भोपाल (रेलगाडी संख्या 54812) को दो साल पहले एक्सप्रेस में तब्दील किये जाने के बाद से उपराेक्त दोनों गाड़ियों का ठहराव बंद किये जाने से इसमें यात्रा करने वाले मुसाफिरों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है। इतना ही नहीं पहले इन ट्रेनों का ठहराव सवाईमाधोपुर से जोधपुर तक के बीच में अाने वाले करीब 18 स्टेशनों पर भी होता था, लेकिन कोरोना के प्रथम काल के दौरान ठहराव बंद करने के रेलवे की ओर से उठाये गये कदम के बाद से आज भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

जानकारी में आया है कि वर्ष 1994 से इन दोनों का गाड़यों के ठहराव का प्रत्येक स्टेशन पर होने से इसका लाभ हजारों यात्रियों को मिलता रहा है, लेकिन इसका पुन: ठहराव सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण विगत दो साल से इसमें यात्रा करने वाले अधिकांशत: किसान भाईयोें व श्रमिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि वर्ष 1966 में जयपुर बीकानेर पैंसेजर गाड़ी जब छोटी लाईन पर चालू हुयी थी तो हजारों श्रमिकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा था, बड़ी लाईन बनने के बाद इसे जयपुर से सूरतगढ तक बढा दिया गया, अब इसे भी एक्सप्रेस का दर्जा दिये जाने के बाद से इसका सीधा फायदा लोगों को मिलना बंद हो गया है। 

अब गुढा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहल पहल भी दिखायी नहीं देती है और स्टेशन सूना नजर आता है। इस मामले में कोटा (तलवण्डी) के रहने वाले गुढा साल्ट प्रवासी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शिव कुमार प्रधान की ओर से कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष को पत्र देकर उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव गुढा रेलवे स्टेशन करवाये जाने का अनुरोध किया गया है।