जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के चक मनोहरपुर गांव में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रोष व्यक्त किया है और मोबाइल टावर लगाने की मांग रखी है।
चक मनोहरपुर निवासी विक्रम यादव व लोकेश यादव ने बताया इस समस्या को लेकर पहले भी अखबारों में न्यूज़ प्रकाशित की गई थी।किंतु इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। गांव की चौपाल पर मोबाइल टावर लगाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है वहीं दूसरी और गांव में नेटवर्क की समस्या होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कोरोना काल में जहां बच्चों की पढ़ाई का अभाव चल रहा था वही सरकार ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की थी। नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते ऑनलाइन क्लासेस लेने वाले बच्चे भी वंचित रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ मोदी की तरफ से चलाया गया डिजिटल इंडिया का हमारे गांव को कोई फायदा ना पहुंचाने की वजह से काफी रोष व्याप्त है। कई बार तो नेटवर्क नहीं पकड़ने के कारण घर से दूर नवलपुरा मोड़ पर मनोहरपुर जाकर बातचीत करनी पड़ती है और ग्रामीणों ने बताया कि सभी आवश्यक कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। जिसका हमे बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।टावर नही लगने व नेटवर्क समस्या के चलते ग्रामीणों को ऑनलाइन आवश्यक कार्य नवलपुरा, चंदवाजी, मनोहरपुर जाकर करवाने को मजबूर है।