हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक-छात्रों में काव्य दंगल

www.daylife.page

जयपुर। एक अद्भुत संयोजन एक अनोखा दृश्य दिखा आज देश के प्रतिष्ठित व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आभासीय पटल पर। अवसर था हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन का। जिसमें शिक्षक व उनके प्रतिच्छवि छात्रों ने अपनी कविताओं के अनेकानेक रंग बिखेरे, जिसकी गूंज देश ही नहीं विदेश की धरती पर भी सुनाई दी।

इस कार्यक्रम के संयोजक व कल्पनाधार डॉक्टर ऋषि शर्मा ने हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है यह बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में यशोधरा भटनागर, छात्रा अनुष्का राठौड़, पूर्णिमा सिंह, छात्रा जुमाना वोहरा, शालिनी वर्मा छात्रा क्रिएषा शर्मा पूर्वा सिंह छात्र चैतन्य रामकृष्ण काले, रेनू शब्दमुखर छात्रा, हर्षल गोयल, विनीता मिश्रा छात्रा, चैताली पांडे, विजय लक्ष्मी जांगिड़, छात्र हर्ष शर्मा व शालिनी अग्रवाल छात्रा अवनि अग्रवाल के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

शिक्षक छात्रों के इस दंगल में मस्कट ओमान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अजमेर व जयपुर से कई प्रसिद्ध कवियत्रियों ने भाग लिया। कार्यकम की अध्यक्षता शिक्षाविद व मूर्धन्य साहित्यकार व भाषाविद डॉक्टर विनोद प्रसून ने की व कलकत्ता से त्रिलोकनाथ ने सुंदर संचालन से समा बांधे रखा।