ट्रेन के ठहराव से जयपुर ग्रामीण के हजारों लोगों को फिर से मिलेगी सुविधा

ढीण्ढा स्टेशन पर जयपुर-फुलेरा पैंसेजर ट्रेन का ठहराव होगा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। जयपुर-फुलेरा पैसेंजर ट्रेन का 1 अक्टूबर से ढीण्ढा स्टेशन पर ठहराव होगा, इस ट्रेन का लम्बे समय बाद ठहराव सुनिश्चित होने पर जयपुर ग्रामीण के आमजन के अलावा क्षेत्र के विद्यार्थियों, श्रमिकों व व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने गंतव्य स्थल पर आने जाने में सुविधा होगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिये जाने के बाद से ग्रामीण जनता को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुये सभी ने इसके लिये हर्ष व्यक्त किया है। 

इसके लिये सांभर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत,  सचिव व ग्राम ढीण्ढा निवासी सुरेश शर्मा, पूर्व सचिव लक्ष्मण सिंह खंगारोत, पूर्व सह सचिव तेजपाल कुमार प्रजापत, पूर्व कोषाध्यक्ष लालचन्द कुमावत, कोषाध्यक्ष योगेश शुक्ला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, महामंत्री नन्दकिशोर कुमावत, रामावतार सैनी, पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र नारनोली, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, युवामोर्चा अध्यक्ष आशीष गर्ग, पार्षद धमेन्द्र जोपट, पूर्व पार्षद दिव्यराजवीर गुर्जर, जिला कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक सैनी, पूर्व पार्षद शम्भूदयाल माली, पूर्व पार्षद पुष्पादेवी सैनी, पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार सांभरिया सहित जयपुर ग्रामीण जनता ने ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित कराने पर खुशी प्रकट की है।