http//daylife.page
जयपुर। एक विशाल निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन अग्रवाल कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें 9000 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन एक ही दिन में किया गया। यह आयोजन विधायक रफीक खान के अथक प्रयासों से एवं अग्रवाल शिक्षा समिति के सक्रिय सहयोग से एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार के सौजन्य से किया गया। इस कैम्प के आयोजन के लिये 20 मेडिकल टीम एवं 200 से अधिक वॉलन्टीयर लगाये गये हैं।
विधायक रफीक खान के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से अग्रवाल शिक्षा समिति, फोर्टी, राडा और अग्रयुवा शक्ति जयपुर द्वारा अग्रवाल कालेज सांगानेरी गेट जयपुर में प्रातः 10 बजे से महाराजा अग्रसेन आँडिटोरियम मे मेगा वैक्सिनेशन कैम्प के माध्यम से कोवेक्सीन और कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज, दोनो आयु वर्ग के लोगो को सुव्यवस्थित रुप से वैक्सीनेश जारी है।
आदर्श नगर जयपुर के माननीय विधायक रफीक खान ने कोरोना काल में कोविड मरीजो के लिये निःशुल्क अस्पताल कोविड केअर सेन्टर के नाम से शुरू किया जिसमें कोरोना के मरीजो को ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर दवाईयॉ रेमडेसिविर इन्जेक्शन आदि सुविधाए पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अस्पताल में 200 से अधिक मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया और रहने-खाने की सुविधा भी मरीज व उसके परिजनों को निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अस्पताल का संचालन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया और फोर्टी, ज्वैलर्स एसोसिएशन व कई भामाशाहों आदि ने तन मन और धन से सहयोग देकर इसको सफल बनाया।
कोरोना के अवसान के बाद जब कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान देश में शुरू किया गया तब इस कोविड केअर सेन्टर को वैक्सीनेशन सेन्टर में तब्दील कर दिया गया और लगातार वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जनोपयोगी भवन, ज्वैलर्स एसोसिएशन में निरन्तर वैक्सीनेशन किया जा रहा है और साथ ही जयपुर में कई जगहो पर आवश्यकतानुसार वैक्सीनेशन कैम्प लगाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में कई संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने मानवता की सेवा में अपना अमूल्य सहयोग दिया है जिसमें फोर्टी एंव अग्रवाल शिक्षा समिति जयपुर का विशेष योगदान है। अग्रवाल शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित अग्रवाल कॉलेज परिसर में स्थित विशाल ऑडिटोरियम में निरन्तर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। यह ऑडिटोरियम पूर्णतया वातानूकूलित और सुविधाजनक है और इसकी क्षमता 1000 व्यक्तियो की है। इस ऑडिटोरियम में एक ही स्थान पर अब तक 1 लाख से अधिक लोगोें का निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
कोविड केअर सेन्टर के माध्यम से अब तक 1.50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। पूरे राजस्थान में एक सेन्टर के रूप में यह सर्वाधिक वैक्सीनेशन है जिसके बाद भीलवाडा का राजीव गांधी अस्पताल 61 हजार के साथ दूसरे व अजमेर का एकेएच ब्यावर अस्पताल 51 हजार के साथ तीसरे नम्बर पर है। सम्भवतः पूरे देश में भी कोविड केअर सेन्टर एक वैक्सीनेशन सेन्टर के रूप में टॉप पर है जहॉ सवा लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।