जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में रीट एग्जाम को लेकर मुस्लिम समाज रहना-खाना व सेंटर तक परीक्षार्थियों को पहुँचाने की व्यवस्था करेगा।
जामा मस्जिद सदर जमील खान चौहान, मदरसा सदर हाजी अब्दुल रज्जाक खान ने बताया की मनोहरपुर परिक्षेत्र में 5 स्थानों पर रीट एग्जाम होगा।परीक्षा में आने वाले सर्व समाज के परीक्षार्थियों के लिए मुस्लिम समाज की ओर से 25 सितम्बर शनिवार की शाम से मदरसा मिफ्ता-उल-उलूम पर नाश्ते,खाना-रहना एवं भोजन कि व्यवस्था की गई हैं। इस दौरान हाजी रज्जाक खान, हाजी शब्बीर चौहान,हाजी गफ्फार खान, राशिद सोलंकी, हनीफ खान सहित सभी का सहयोग रहेगा।
अग्रवाल समाज भी सर्व समाज परीक्षार्थियों के खाने-रहने की व्यवस्था करेगा
भवानी अग्रवाल,अजय गर्ग ने बताया कि 25 सितम्बर शाम से ही गांधी चौक अग्रवाल धर्मशाला में परीक्षार्थियों की रहना खाना कि व्यवस्था रहेगी। इस दौरान खटीक समाज के अध्यक्ष जगमाल असवाल, समाज सेवी पप्पू असवाल, पूर्व उप सरपंच धर्मवीर असवाल ने बताया कि खटीक समाज सेवा समिति की ओर से भी रीट परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए मनोहरपुर के सभी केंद्रों के सभी समाज के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था एवं महिला व पुरूष के लिए अलग अलग ठहरने के लिए उचित व्यवस्था असवाल धर्मशाला पीएनबी बैंक के पास मनोहरपुर में की गई है।इस दौरान अध्यक्ष जगमाल असवाल, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व वार्ड पंच पप्पू असवाल, कैलाश असवाल, शब्बीर खान, मनोज, सुनील, बिहारी लाल का रहेगा सहयोंग।