बेजुबान गौवंश नंदी की जान बचाई

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कुए में गिरे हुए नन्दी को बाहर निकालकर उसकी जान बचाने पर गउ प्रेमियो में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। संयोजक रमेश कुमावत ने मौके पर डाँक्टरों की टीम की राय पर  गौवंश को इंजेक्शन लगा थोडा बेहोश कर स्वयं कुए नुमे खान में ऊतर क्रैन के माध्यम से निकलवाया बाहर। 

शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर ग्राम पंचायत के पापडा की ढाणी में परसो के दिन एक बेजुबान गौवंश नंदी एक कुंए नुमा 70 फीट गहरी खान में गिर गया लेकिन घटना के 45 घंटे बाद भी पंचायत प्रशासन निकालने मे संसाधनो के अभाव मे नाकाम रही।

जय श्री राम सेवा समिती की टीम को पता चलने पर आज सुबह 6 बजे ही संयोजक रमेश कुमावत, धर्मपाल यादव समेत टीम के सदस्य मौके पर पहुचे तथा सरपंच व चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। पंचायत प्रशासन ने बडी क्रेन मंगवा ली लेकिन उस कुंए मे ऊतरे कौन जिससे कि गौवंश विकराल रूप न लेकर आराम से निकाल सके इसके लिये इंजेक्शन लगा सके। 

इंजेक्शन लगाने के लिए कुंए में जाने की जब किसी ने हिम्मत नही कि तो जय श्रीराम सेवा समिती की टीम संयोजक रमेश कुमावत को धर्मपाल यादव ने हौसला बढाते हुए कुंए में क्रेन के माध्यम से ऊतार इंजेक्शन लगाने के लिए कहा तो तुरंत चिकित्सा विभाग के एलएसए  कालूराम जाट व संयोजक रमेश कुमावत ने कुंए मे गौवशंज नंदी को लगाया इंजेक्शन तथा किया बेहोश। फिर पुनः 15 मिनट बाद जय श्रीराम सेवा समिती की टीम संयोजक रमेश कुमावत व रवि कुमार, संजू बिवाल ने क्रेन के माध्यम से कुंए नुमा 70 फीट गहरी खान मे ऊतर गौवंशज को बाहर निकलवाया तथा चिकित्सा विभाग की टीम डाँ.राजेश गुप्ता, डाँ.दीपक आसीवाल, अनिल कुमार, कैलाश बेनिवाल, कालूराम जाट की टीम ने घायल गौवंशज का मौके पर इलाज कर  पंचायत प्रशासन ने ट्रोली के माध्यम से भूतनाथ गौशाला पहुचाया। इस मौके मनोहरपुर ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता प्रजापत ने रमेश कुमावत, धर्मपाल यादव, रवि, संजू बिवाल, कालूराम जाट का हौसला बढाने के लिए सम्मानित करने की घौषणा की।