www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने कलेक्टर ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सहायक भर्ती की पदस्थापन सूची 53 दिन बाद भी जारी नहीं की गई जिससे गुस्साए छात्रों ने 6 कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य सहायक भर्ती की अंतिम सूची 30 जुलाई को जारी कर दी गई थी।
परंतु आज 53 दिन से ऊपर हो गए परंतु अभी तक पदस्थापन सूची जारी नहीं की गई जिससे कि अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है बताया गया है कि जयपुर जिले में हमेशा सबसे ज्यादा एक्टिव केस मिले हैं और कोरोना के संक्रमण का खतरा इसी जिले में ज्यादा है और जयपुर जिला मेडिकल डिपार्टमेंट का गढ़ होने के बाद भी अभी तक इतनी देरी होना निराशाजनक बात है जबकि राजस्थान के 28 से ज्यादा जिलों में नियुक्ति हो चुकी है। पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंतरंग सिंह मेहरा जी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द स्वास्थ्य सहायक भर्ती की पदस्थापना सूची जारी करने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा, आशीष मीना, अनिल यादव, संजीव, मनोज, राकेश आदि स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे।