आचार्य महाश्रमण से की विनती एक दिन प्रवास सुवाणा में हो

www.daylife.page

भीलवाडा। सुवाणा कस्बे स्थित श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पदाधिकारियों ने शहर के तेरापंथ नगर में चातुर्मास कर रहे आचार्य महाश्रमण से भेंट कर विनती की, कि चातुर्मास पश्चात बेंगु की और प्रस्थान के दौरान सुवाणा श्रीसंघ को एक दिन प्रवास का अवसर दिया जाये, सुवाणा श्री संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत ने आचार्य को बताया कि श्रमण संघीय प्रमुख साध्वी श्रीयश कंवर म.सा. की प्रमुख शिष्या साध्वी मैना कंवर म.सा.,साध्वी कांता कंवर म.सा.,साध्वी प्रियदर्शना म.सा. साध्वी पुष्पलता म.सा.,साध्वी कमलप्रभा म.सा. एवं साध्वी ज्योतिप्रभा म.सा. आदि ठाणा 06 का चातुर्मास सुवाणा संघ को मिला है। 

दो मास खमण सहित अनेक तपस्याऐ चल रही है। इससे पूर्व तेरापंथ संघ के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, पूर्व अध्यक्ष शेलेन्द्र बोरदिया ने सुवाणा श्रीसंघ के पदाधिकारियो का आचार्य श्री एवं साध्वी प्रमुखा से परिचय कराया, इस अवसर पर सुवाणा श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन, मंत्री शंभू सिंह खारीवाल, सहमंत्री विनोद हिंगड, मुकेश चपलोत, रविन्द्र चपलोत, जितेश चपलोत, मनोज चपलोत, सिन्टू चपलोत, कमलेश चपलोत, महावीर बाबेल, गोपाल इटोदिया सहित कई उपस्थित थें।