जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुरानी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर महाविद्यालय में सरस्वती माता मंदिर की स्थापना हुई। स्थापना पंडित याज्ञीक रत्न दिनेश त्रिवेदी के द्वारा आवाहित देवताओं की पूजा अर्चन व महा स्नान करवाकर पूरी विधि विधान से करवाई गई। लगभग 2 साल से मंदिर बनकर तैयार था लेकिन कोरोना काल के कारण मंदिर की स्थापना नहीं हो पाई थी।
स्थापना श्रीश्री 1008 श्रीप्रह्लाद दास महाराज कुंडा धाम व श्रीश्री 108 श्री रतन दास महाराज के सानिध्य में हुई। आयोजन में कांग्रेस नेता मनीष यादव, चौमू जनसेवक अनुराज जोशी, राजस्थान विश्वविद्यालय महासचिव महावीर गुर्जर, डॉ. वैभव शर्मा रजनीश हॉस्पिटल, रोहिताश भडाणा, कोंग्रेस नेत्री मंजू चौहान, मनोहरपुर पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, युवा नेता रिक्की शर्मा अतिथि रहे।
कांग्रेस नेता मनीष यादव ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष बहुत बनते है महाविद्यालयों में लेकिन इस तरह का कार्य करना एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। जनसेवक अनुराग जोशी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस दौर में युवा साथी व बहने नाम रोशन कर रही है ओलंपिक में स्वर्ण मैडल व सिल्वर मैडल जीतकर नाम देश का नाम रोशन किया है। छात्र नेता राजेश गुर्जर ने बताया कि मंदिर का निर्माण छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास के द्वारा अपने निजी खर्चे से बनवाया था लेकिन लभगभ 2 साल बाद आज स्थापना कर पाए।
युवा नेता रिक्की शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के स्थापना सन 1952 के बाद से आज तक सरस्वती माता का मंदिर नही था और एक परिवार में माँ के बिना परिवार में कुछ नही होता इसी तरह महाविद्यालय व स्कूलों में सरस्वती माता मंदिर के बिना कुछ नही होता है। छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास ने बताया कि मेरा लक्ष्य राजनीति करना नही केवल महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र- छात्राओं की समस्या का समाधान व इनकी हितों की लड़ाई लड़ने का है। कार्यक्रम में मौजूद रहे छात्र- रमाकान्त टिलावत, घनश्याम शर्मा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उपेंद्र गंगावत, आदि।