भीलवाड़ा। शहर के दूसरे मल्टीप्लेक्स का उदघाटन चित्तौड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में आइनॉक्स नाम से किया गया है। इस अवसर पर कम्पनी के रिजनल निदेशक ललित ओझा ने बताया कि 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड टीम के साथ इसका संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भीलवाड़ा में दूसरे मल्टीप्लेक्स की शुरूआत