www.daylife.page
जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर जयपुर की वार्षिक पत्रिका ‘भवन धारा’ के ग्यारहवें संस्करण का भारतीय विद्या भवन जयपुर केंद्र के वाइस चेयरमेन राजीव जैन द्वारा ऑनलाइन विमोचन किया गया।
विद्या भवन की प्राचार्या दीपक दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण रूपेण विद्यालयी शिक्षकों व विद्यार्थियों के सुरुचिपूर्ण प्रयासों के साथ आधुनिक तकनीक के योग से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘भवन धारा’ का यह पहला मल्टी मीडिया संस्करण था, जिसे देख, सुन व पढ सकते हैं। इसमें निहित वीडियो व चित्र क्यू आर कोड के माध्यम से देखे जा सकते हैं। इस की तरह पत्रिका को लांच करने का यह अपने आप में एक अनूठा व प्रथम प्रयोग है, जिसकी सुधी पाठकों ने भरपूर प्रशंसा की।