जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने कोटपूतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा की सराहनीय सेवाओं के फ़लस्वरूप कस्वां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना कोविड 19 की महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान कोटपूतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां के द्वारा मई में एक मुहिम चलाई गई थी जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्रकार, समाजसेवी, भामाशाह ने बढ़-चढ़कर इसमें सहयोग किया जिससे यह अभियान सफल हुआ! इस कार्य को लेकर पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सन्तरी, पुलिस महकमा व सभी जनता ने कोटपूतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां की प्रशंसा की।
लॉकडाउन में एडिशनल एसपी के निर्देशन में समस्त थाना अधिकारी कस्बे में गश्त करते रहे व जनता को अनावश्यक नही घूमने दिया! कस्वा के इसी मन्त्र से वैश्विक महामारी पर विजय हासिल हुई। एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां ने कहा कि तीसरी लहर से भी हमें लड़ना है हम जिम्मेदारी को बरकरार रखें, 2 गज की दूरी बनाकर रखे व मास्क लगाकर रखें हम सब मिलकर इस कोरोना की चैन को तोडे तभी हमें विजय हासिल होगी।