www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयं विभाग की ओर सेे एक आदेश जारी कर बताया है कि समस्त विभागाें/बार्डो निगमों/आयोगों व कार्यलयों के राजकीय दस्तावेजो में ‘गांधी 150 लोगो’ का उपयोग 2 अक्टूबर 2021 तक ही किया जाएगा।
आर्य ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर राज्य सरकार के समस्त विभागों, बोर्डाें, निगमों, आयोगों एवं कार्यालयों में समस्त राजकीय दस्तावेजो जैसे सरकारी वेबसाइटों, ई-मेल, राजकीय स्टेशनरी, कलेण्डर, सरकारी विज्ञापनों एवं विज्ञापन सामग्री, डिजीटल हस्ताक्षर, अ.शा. पत्रों सहित राज्य परिवहन के राजकीय साधनों, बसों, राज्य की विभिन्न ट्रेनों इत्यादि में ‘गांधी 150 लोगो’ का उपयोग 2 अक्टूबर 2021 तक ही किया जाएगा।