इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फैडरेशन इंटक ने 11 सूत्री मांग पत्र दिया

जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर के विद्युत भवन में विद्युत प्रशासन के साथ कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मीटिंग की गई और ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक ने अपना 11 सूत्री मांग पत्र सेक्रेटरी प्रशासन और निदेशक वित्त को सौंपा साथ ही मीटिंग में सभी मांगों पर चर्चा की गई। 

ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक ने पांचों विद्युत निगमों में कार्यरत बिजली कर्मियों की मुख्य मांगों का ज्ञापन विद्युत भवन के उच्च अधिकारियों को सौंपा है। इंटक ने ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान सरकार द्वारा पांचों विद्युत निगम में निजीकरण फ्रेंचाइजी की कार्यवाही पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए! पांचों विद्युत निगम में कोरोना महामारी के चलते बिजली कर्मियों की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो कर मृत्युहोने पर राज्य सरकार द्वारा देय मुआवजा अनुग्रह राशि रु 50 लाख दिलाने के आदेश शीघ्र अति शीघ्र जारी करें, तीनों डिस्कॉम में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण की नीति बनाकर विकल्प खोले जाएं, पांचों विद्युत निगमों में राज्य सरकार की आर.जी.एच.एस योजना लागू करने के आदेश जारी किया जाए, मीटर एंड  प्रोटेक्श में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के लिए इंजीनियरिंग सुपरवाइजर व रुपए 4200 पे ग्रेड देते हुए सीनियर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के पद नवसृजित किए जाएं।  

जयपुर डिस्कॉम में निजी सचिव सहायक सचिव वह सहायक प्रशासनिक अधिकारी के नए पद नवसृजित  किय जाए, पांचों विद्युत नियमों में सभी केडरो में पदोन्नति प्रक्रिया समय पर की जाए, पांचों विद्युत निगमों में अधिकारियों /कर्मचारियों को 200 यूनिट के समान विद्युत भत्ता दिया जावे, कर्मचारियों के स्थानांतरण संगठनों के लेटरहेड के अनुसार किया जाए, आधीमानता के आधार पर 12 वीं पास  तकनीकी कर्मचारियों को मंत्रालयिक श्रेणी में कनिष्ठ लिपिक व वरिष्ठ लिपिक बनाया जाए जैसा कि पहले भी बनाए गए हैं, मीटर्स एंड प्रोटेक्शन में कार्यभार की अधिकता के आधार पर नया स्टाफिंग पैटर्न बनाकर तकनीकी कर्मियों एवं मंत्रालय कर्मियों के पद बढ़ाते हुए नवसृजित  किए जावे एवं एमएण्डपी में अधिशासी स्तर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओ एस सेकंड और अधीक्षण अभियंता स्तर पर प्रशासन के अधिकारी ओएस फर्स्ट का पोस्ट नवसृजित करें। 

मीटिंग में ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री यूसुफ कुरैशी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मेहराज, सतनारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष अलवर रमेश कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष कोटा अशोक कुमार वर्मा, संगठन प्रदेश मंत्री अब्दुल अजीज लोहानी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान खान आदि नेता मौजूद रहे।