पंचायत समिति के चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति के चुनाव ज्यों-ज्यों करीब आते जारहे हैं त्यों त्यों सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। 

वार्ड संख्या 10 की कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती ललिता अशोक व्यास ने सारवानो के इलाकों में सघन जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन मांगते हुए वादा किया कि अगर हम सत्ता में आ गए तो जनता के सभी अरमान पूरे करेंगे जनता द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया। शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 से भाजपा के प्रत्याशी उपेंद्र आत्रेय का इंदिरा कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। 

शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय प्रत्याशी बिलाल कुरेशी ने लुहारमण्डी में सघन जनसंपर्क करके चुनाव चिन्ह सीटी पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि अगर हमारी विजय हुई तो हम नालियों की रोजाना सफाई करवाएंगे, रोड लाइटों को चालू करवाएंगे व विकास कार्य को गति देंगे। शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल मोहनपुरिया ने कहा ने कि अगर हम विजय हो जाएंगे तो जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे! उन्होंने चुनाव चिन्ह कोट को मत व समर्थन देने की अपील की। 

शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 10 निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश गुर्जर ने भी इंदिरा कॉलोनी में जनसम्पर्क करके चुनाव चिन्ह आलमारी पर मत व समर्थन देने की अपील की। 

शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 11 के कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन कादरी ने बाजारों में जनसंपर्क कर हाथ पर मोहर लगाने की अपील की इस पर जनता का समर्थन कादरी को मिल रहा है, कादरी ने कहा की सर्वप्रथम पानी की समस्या को दूर करेंगे, रोड लाइटों को चालू करवाएंगे, पेंशन से वंचित लोगों की पेंशन चालू करवाएंगे, जनता के रुके हुए काम करेंगे। इसी प्रकार वार्ड संख्या 11 के भाजपा प्रत्याशी बी एस बेनीवाल ने कुमावतों के मोहल्ले में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन मांगा व चुनावो में किए हुए सभी वादों को पूरा करने की बात कही। 

इसी प्रकार जिला परिषद जयपुर सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 40 से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार सुमेर यादव पत्नी मेघराज यादव ने कई स्थानों पर  जनसम्पर्क कर मत व समर्थन मांगा। इसी प्रकार जिला परिषद जयपुर सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 40 से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज पत्नी रामधन गुर्जर ने अमन कॉलोनी में सघन जनसम्पर्क करके मत व समर्थंन मांगा।