स्व. राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर
www.daylife.page
जयपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की 77वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुरे राजस्थान में, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुष्पांजलि, वृक्षारोपण एवं फल वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद, विधायक, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागों व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारीगणों सहित अनेक कांग्रेसजन ने स्व. राजीव गाँधी की प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया एवं स्व. राजीव गॉंधी को आधुनिक भारत का निर्माता भी बताया।