खेतों का रास्ता गढ्ढों में बदला, बारिश से ग्रेवल सड़क गायब

गुढा के रामदड़ा में ग्रेवल सड़क टूटी फूटी होने से रास्ता हुआ दुर्गम


सांभर से शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। गुढा साल्ट के रामदड़ा में प्रमुख रूप से खेतों की ओर जाने वाला मार्ग अब बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यहां पर भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनवायी गयी ग्रेवल सड़क पूरी तरह से गायब हो गयी है। इस मार्ग पर जगह जगह गहरे गढ्ढों में भरा हुआ बारिश का पानी अब यहां के किसानों के लिये मुसीबत बना हुआ है। कृषि कार्य पर निर्भर आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिये अपने खेतों में जाने के लिये दूसरा कोई अन्य रास्ता नहीं है, इस मजबूरी के कारण किसान भाईयों को जान जोखिम में डालकर इस दुर्गम मार्ग से होकर ही आवाजाही करनी पड़ रही है। 

इतना ही नहीं करीब आठ साल पहले बनी ग्रेवल सड़क के पूरी तरह से उखड़ने के कारण अब रास्तों में जगह जगह नुकीले पत्थर बाहर निकल आये है, इससे चलना भी बेहद ही दूभर हो रहा है। वहीं रास्तों के दोनों तरफ जंगली झाड़ियों की वजह से यह परेशानी दोगुनी हो गयी है। यहां अक्सर आने जाने वालों की बाइक फंसती रहती है, जिसे अन्य की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला जाता है। बताया गया कि यहां इसी वजह से एक महिला की भी मौत हो चुकी है। पंचायत प्रशासन की ओर से करीब एक दशक से इसकी सुध नहीं ली जा रही है, जिससे यहां के किसानों में असंतोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत गुढा साल्ट के सरपंच वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि आने वाले बजट में इस मार्ग को दुरूस्त करवा कर लोगों को राहत दी जायेगी।