अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सैनानी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान

http//www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा "अगस्त क्रांति दिवस" के उपलक्ष्य में प्रदेश एवं जिला स्तर पर स्वतंत्रता सैनानियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान सोमवार को करेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होने वाले सम्मान एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, मंत्रीगण एवं विधायकगणों सहित प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया गया है कि वे 09 अगस्त को जिले में रहने वाले स्वतंत्रता सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर, सूत की माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान करें और यदि किसी जिले में स्वतंत्रता सैनानी नहीं हैं तो जिले में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान करें। उक्त कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेसजनों से अपील की गई है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पूर्णत: पालन करें।