बरडोटी, नोरंगपुरा व तेज्या का बास स्कूल में प्रवेश लेने की लड़कों की मजबूरी
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को हिन्दी माध्यम के स्थान पर इंग्लिश मीडियम स्कूल में परिवर्तित करने के बाद भले ही अभिभावकों का रूझान इन स्कूलों की ओर तेजी से बढा हो, लेकिन कक्षा नवमीं में हिन्दी माध्यम से पढ़ने वाले क्षेत्र के सैंकड़ों छात्रों (लड़कों) के लिये सांभर में हिन्दी माध्यम से दूसरी अन्य कोई सरकारी स्कूल नहीं होने से ऐसे अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी है। प्राप्त जानकारी के विभाग के आदेशानुसार राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय को आने वाले तीन सालों में कक्षा बारहवीं तक पूरी तरह से इंग्लिश स्कूल में तब्दील कर दिया जायेगा।
अब इस स्कूल में नवमीं कक्षा में पढने वाले केवल उन लड़कों को ही प्रवेश मिल सकेगा जो इंग्लिश मीडियम से अपनी पढायी करना चाहते है, यानी अब हिन्दी माध्यम से पढने वाले छात्रों के लिये सांभर पंचायत समिति के अधीन करीब तीन से चार किलोमीटर दूर ग्राम बरडोटी, नोरंगपुरा व तेज्या का बास की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जाने अलावा दूसरा कोई ठोस विकल्प ही नहीं बचा है। ऐसे में आर्थिक स्थिति व अन्य समस्याओं से जूझ रहे अभिभावकों के सामने अपने बच्चों के भविष्य पर तलवार लटकी नजर आ रही है, हालाकि सरकार चाहे तो इस समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के सैंकड़ों छात्रों को राहत मिल सकती है यदि वह पुरानी धानमण्डी के नजदीक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को इसी सत्र से क्रमोन्नत का रास्ता साफ कर दे, लेकिन इसके लिये सरकार तक ठोस आधार के साथ प्रबल तरीके से पक्ष रखने के लिये न तो अभी क्षेत्रीय विधायक के स्तर से कोई प्रयास होते दिखायी दे रहे हैं और न ही सत्ता पक्ष तक सीधी पकड़ रखने वाले नेताओं की ओर से इस बारे में खुलकर बोला जा रहा है। लोगों का कहना है कि या तो सरकार इस स्कूल को क्रमोन्नत करें अथवा राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल को दो शिफ्टों में चलाया जाये नहीं तो हिन्दी माध्यम से पढने वाले होनहार बच्चों का भविष्य अंधकार में होना तय है। गौर तलब है कि यह समस्या केवल लड़कों के लिये ही बनी हुयी है, क्योंकि सांभर के कटला बाजार में बालिकाओं के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बदस्तूर जारी है।