कायस्थ समाज की एक्जीविशेन में शिरकत करने पहुंची
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था श्रीचित्रगुप्त सोसायटी फॉर एण्टरप्रन्योरशिप नरचिंग एण्ड अवेयरनेस द्वारा जयपुर कायस्थ समाज की महिला एण्टरप्रिन्योर्स एक्जीविशेन का आयोजन रविवार को बापूनगर स्थित श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में किया गया, जिसमें कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर श्रीमती शील धाबाई थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में महिलायें हर क्षेत्र में समाज के साथ तेजी से आगे बढ रही है।
बदलते युग व प्रतिस्पर्धा के इस दौर में महिलाओं ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है उससे देश व समाज में नया बदलाव देखने को मिल रहा है। कोरोना महामारी के दौरान व्यापार जगत को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है उसे भुलाकर नये जोश के साथ फिर उठ खडे होने की जरूरत है। कार्यक्रम संयोजक लोकेश माथुर ने बताया कि आने वाले फेस्टीव सीजन को देखते हुये उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
एक्जीविशन में समाज की महिलाओं की ओर से बनाये गये अनेक प्रकार के उत्पादों को ग्राहकों के लिये उपलब्ध करवाया जा रहा है। ये सभी उत्पाद महिला उद्यमियों की ओर से खास तौर पर तैयार किया गया है, जिससे लोकल फॉर वोकल व मेक इन इण्डिया का सपना भी साकार हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजकुमार कुचामन वालों की ओर से की गयी। इस मौके पर कायस्थ समाज के अनेक पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।