गुढा साल्ट से कुचामन जा रहे दम्पत्ति के साथ हुई ये वारदात
htt//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। जयपुर-सूरतगढ़ ट्रेन से कुचामन जा रहे एक दम्पत्ति के ट्रॉली बैग में रखे करीब पांच लाख रूपये की कीमत के गहने गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ट्रेन के गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन से आगे निकलने के बाद शक होने पर जब पत्नी ने बैग को चैक किया तो उसमें तमाम सोने के जैवरात गायब देख दोनों के होश उड़ गये। पीड़ित दम्पत्ति से जानकारी करने पर संवाददाता को बताया कि वे कुचामन अपनी साली के एक प्रोग्राम में शरीक होने के लिये बच्चों के साथ करीब पौने सात बजे उक्त ट्रेन में बैठे थे और नीचे की सीट पर जगह नहीं होने के कारण उन्होंने अपना ट्रॉली बैग ट्रेन की ऊपर की सीट पर रख दिया, थोडी देर में दो तीन लोग आये और ऊपर की सीट पर बैठ गये, लेकिन वे सभी गोविन्दी-मारवाड़ स्टेशन पर उतर गये। शक होने के बाद जब ट्रॉली बैग को चैक किया तो उसका लॉक खुला हुआ था, चैन टूटी हुयी थी और बैग में दस तौला सोने के पत्नी के सभी जैवर गायब मिले। बुधवार को पीड़ित जसवन्त सिंह पुत्र जगदीश सिंह, रावणा राजपूत, उम्र 33 साल, निवासी गुढा साल्ट की ओर से शासकीय रेलवे पुलिस, थाना फुलेरा में दो दिन पहले चोरी की रपट दर्ज करवायी गयी है, लेकिन जानकारी में आया है कि अभी शातिर बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है।