पुस्तक विमोचन के अवसर पर सनातन प्रकाशन की बुक स्टॉल संभालते हुए महेश जी
www.daylife.page
जयपुर। चित्रकूट वैशाली नगर स्थित होटल टिप-टॉप प्लाज़ा में सोमवार को राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में आयोजित प्रांत बैठक व युवा कवि सम्मेलन में सम्पूर्ण राजस्थान से अनेक कवियों ने भाग लिया। समारोह में सनातन प्रकाशन के बैनर तले प्रकाशित दो पुस्तकों का भव्य विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर झालावाड़ से श्रीमती आशा रानी जैन की बाल पुस्तक 'छू लो गगन' व धौलपुर से मनोज सिंघल 'बेचैन' की 'कविता की कश्तियाँ' विमोचन में शामिल रहीं।