मेरा देश है वीर सपूतों का


लेखिका : ममता सिंह राठौर

www.daylife.page


मेरा देश है वीर सपूतों का

वीरों का बलबीरो का

कण, कण में बसते हीरों का


राजगुरु, सुखदेव, भगतसिह और आजाद विचारो का

मुख मोड़ दिया मेरे वीरों ने आंधी और तुफानो का

रग,रग, में यहाँ वसा हुआ है, तेज प्रताप पुनीतो का


मेरा देश है वीर सपूतों का

अमन चैन से रहने वाले केशरिया  रंग है प्राणों का

लहर ,लहर  लहराए तिरंगा इतना ही शौक दीवानों का

जय हिंद