www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने टोक्यो ओलम्पिक खेलों में शूटिंग में स्वर्णिम जीत पर अवनि लखेरा को बहुत-बहुत बधाई दी है। राज्यपाल मिश्र ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया एवं कांस्य पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर को भी बधाई दी है। उन्होंने डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया, महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार को रजत पदक जीतने पर एवं डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार को कांस्य पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर कहा है कि इन खिलाड़ियों ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।