पुलिस ने लूटा हुआ सामान व नगदी बरामद
ग्राम करणसर में फैंसी व जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार को लूटने वाले पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम करणसर में 10 जुलाई की रात्रि को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पकड़ने में पुलिस थाना रेनवाल को बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गये बदमाश राजेन्द्र कुमार मीणा उर्फ राजू पुत्र सायरमल मीणा, उम्र 21 साल, निवासी बालाजी मंदिर के पास, हस्तेड़ा, थाना गोविन्दगढ, आकाश मीणा पुत्र समदाराम मीणा, उम्र 20 साल, निवासी बालाजी मंदिर के पास, हस्तेडा, थाना गोविन्दगढ, विनोद देवत पुत्र मालीराम देवत जाति रैगर, उम्र 18 साल, निवासी करणसर, थाना रेनवाल के अलावा दो अन्य आरोपी ऐसे है जो नाबालिग की श्रेणी में है। इन बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, व्यापारी से लूटा बैग व अन्य सामान, लूटे गये 3500 रूपये बरामद कर लिये गये है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस की ओर से संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल को खंगाला गया, घटना स्थल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया, मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से अपराधियों को चिंहित कर इन्हें गिरफ्तार किया गया।
उक्त वारदात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिये गैंग की पहचान व गिरफ्तारी का टास्क अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिया था। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उनकी ओर से वारदात को अंजाम देने से एक दो दिन पहले अपने साथियों के साथ व्यापारी की गतिविधि की रैकी करवायी तथा लूट की योजना तैयार की, उसके बाद व्यापारी द्वारा दुकान बंद करने के बाद घर रवाना होने पर पीछा करते हुये सुनसान जगह आने पर व्यापारी के साथ लूट की घटना की वारदात की। इस मामले में ग्राम करणसर में फैंसी व जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले पीड़ित व्यापारी गोपाललाल कुमावत की ओर से पुलिस में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी।