स्वतंत्रता दिवस पर सोनी सब के कलाकारों के विचार

http//www.daylife.page

हिबा नवाब ऊर्फ 'जीजाजी छत पर कोई है' की सीपी शर्मा : 

स्वातंत्रता दिवस हम सभी के लिये एक बहुत ही महत्वसपूर्ण दिन है, क्योंैकि इस दिन ही हमारा देश स्वैतंत्र हुआ था और हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। अपने स्कूनल के दिनों में, हम हर इंडिपेंडेंस डे के दिन सफेद कपड़े और तीन रंगों वाला दुपट्टा पहनने थे, देशभक्ति के गानों पर परफॉर्म करते थे और तरह-तरह के कार्यक्रमों में हिस्साद लेते थे। आज भी मैं जब हमारा राष्ट्ररगान गाती हूं, तो मुझे बहुत गर्व का अनुभव होता है। 

हर साल, हमारी सोसायटी (बिल्डिंग कंपाउंड) में हम झंडा फहराते हैं और गर्व के साथ राष्ट्रपगान गाते हैं। इसके बाद हम स्वाऔदिष्टट मिठाईयां खाते हैं और खूब मस्तीम करते हैं। इस साल, स्व तंत्रता दिवस के दिन मैं शूटिंग से छुट्टी लूंगी और अपने परिवार वालों एवं दोस्तोंत के साथ इस दिन को मनाऊंगी। 

मैं अपने सभी प्रशंसकों को स्वूतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देना चाहूंगी और उनसे अनुरोध करती हूं कि खुद को उन सभी चीजों से आजाद करें, जो उन्हेंस अपने सपनों को पूरा करने से रोक रही हैं। मेरा मानना है कि आजादी हर किसी का अधिकार है और अब समय आ गया है कि आप दुनिया को दिखा दें कि आप क्याह हैं। 

सायंतनी घोष ऊर्फ 'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत बग्गाय : 

स्वंतंत्रता दिवस बचपन से ही मेरे मन, आत्माल और दिल में बसा हुआ है। मैं जब भी हमारा राष्ट्रिगान या कोई भी देशभक्ति का गाना सुनती हूं, तो मेरे मन में एकता का भाव उत्पंन्न। हो जाता है और महसूस होता है कि एक राष्ट्रि के रूप में हम सभी एक हैं। 

झंडारोहण मेरी सबसे महत्वकपूर्ण यादों में से एक है और स्वसतंत्रता दिवस बचपन से ही मेरी यादों में समाया हुआ है। मैं इस दिन सफेद रंग की सलवार-कमीज और साथ में केसरिया या नारंगी रंग का दुपट्टा पहनना पसंद करती हूं। इस साल मैं अपने दोस्तोंं और परिवार वालों के साथ घर पर रहूंगी और कुछ अच्छान खाऊंगी। 

सिद्धार्थ निगम ऊर्फ 'हीरो-गायब मोड ऑन' के शिवाय : 

स्व्तंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें आज जो आजादी मिली है, उसके पीछे कितनों लोगों का बलिदान शामिल है। मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं। अपने बचपन के दिनों में मैं सफेद कपड़े पहनने और फूल लेकर स्कू ल जाने के लिये बहुत उत्सातहित रहता था। 

हम आज स्वूतंत्र हैं और इसका पूरा श्रेय हमारे स्वहतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को जाता है। उनके बलिदानों की बदौलत ही आज हमें यह आजादी मिली है। मुझे लगता है कि सिर्फ इन देशभक्ति वाले दिनों में ही हमारे मन में देशभक्ति की भावना नहीं होनी चाहिये, बल्कि हमें हर दिन ऐसा काम करना चाहिये, जिससे हमारे देश और इसके स्वहतंत्रता सेनानियों को गर्व हो। 

अंजू जाधव ऊर्फ 'वागले की दुनिया' की कियारा : 

स्वूतंत्रता दिवस हमारे स्वनतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष का परिणाम है और यह युवा पीढ़ी को देश की सेवा करने के लिये प्रेरित करता है। इसलिये, देशभक्ति की भावना को जीवंत बनाये रखने के लिये इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन जरूरी है। मेरे पिता इंडियन आर्मी में थे और इसलिये मेरे लिये यह दिन हमेशा से ही और भी खास रहा है। मैं इससे खुद को बहुत मजबूती से जोड़कर देख पाता हूं। इस दिन का जश्ने मनाने के बारे में एक सबसे अच्छी। बात थी स्कू ल में हमारे यूनिफॉर्म्स  पर राष्ट्री य ध्व ज को लगाना, मिठाईयां खाना, फैंसी ड्रेस कॉम्पीचटिशन और स्टेकज ड्रामा। यह मेरी बचपन की कुछ ऐसी खुशनुमा यादें हैं, जो मेरे साथ हमेशा बनी रहेंगी। इस साल, यह दिन और भी खास है, क्योंहकि हमारे सभी ओलंपिक खिलाड़ी स्पेबशल गेस्ट  हैं। मैंने अपने घर को इंडिपेंडेंस डे थीम से सजाने और अपने दोस्तोंा को बुलाकर एक छोटा सा गे-टुगेदर करने की भी योजना बनाई है। हम एक साथ मिलकर गेम्से खेलेंगे, देशभक्ति वाली फिल्में  देखेंगे और ढेर सारी मस्तीन भी करेंगे। 

मैं अपने प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि इस दिन को भरपूर उत्साेह के साथ मनाईये। हम सभी को अपने देश से प्याअर करना चाहिये और वह काम करना चाहिये, जिससे हमारे परिवार वालों एवं देश को गर्व हो। सुरक्षित रहें और मौज-मस्तीय का आनंद उठायें।