सांभर सीएचसी में वैक्सीन के लिये विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी

वैक्सनी लगवाने की मजबूरी में भूले दो गज की दूरी, पुलिस बुलानी पड़ी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सांभर में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाने वालों की जबरदस्त भीड़ रही, जिसे नियंत्रण करने के लिये अस्पताल प्रशासन को पुलिस का जाप्ता मंगवाना पड़ा। वैक्सीन को लेकर सुबह से कतार में खडे लोगों में इस कदर मारामारी रही कि कोरोना गाइड लाईन को नजरअंदाज कर लोग दो गज की दूरी तक भूल बैठे, अंदर कतार में खडे लोगों को उमस के कारण मास्क तक उतारना पड़ा। अस्पताल परिसर में कतार में खड़े लोगों का धैर्य जवाब दे गया और अनेक बार धक्का मुक्की तक हुयी। 

भारी भीड़ को नियंत्रण से बाहर होते देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस जाप्ता मंगवाना पड़ा, जिसने भीड़ को काबू में किया। सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को चार सौ लोगों को टीका लगाया जाना था जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद लम्बे समय से दूसरी डोज का इंतजार कर रहे थे, वहीं परीक्षा में बैठने के लिये वैक्सीन की बाध्यता के चलते सैंकड़ों विद्यार्थियों की भीड़ सुबह से अस्पताल में जुटना शुरू हो गयी। सांभर में लम्बे समय बाद वैक्सीन की पहली डोज आने की जैसे ही जानकारी लोगों को अपने अपने सूचना तंत्र के जरिये मिली तो बताया गया कि करीब तीस किलोमीटर से भी अधिक की दूरी से लोग यहां टीका लगवाने के लिये आ गये। इस दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों के आने के कारण अस्पताल प्रशासन को भी अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घण्टों तक लाईन में खड़े रहने के बाद भी करीब छह सौ से अधिक लोगों को बिना टीका लगवाये निराश लौटना पड़ा।