रूपल शर्मा को एलएलबी की डिग्री

रूपल शर्मा 

www.daylife.page

जयपुर। ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी ने रुपल शर्मा को बीए., एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की। रूपल शर्मा को डिग्री मिलने पर परिवार एवं पिता राजकुमार शर्मा के दोस्तों, अधिकारियों एवं अन्य जानकर लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए रूपल के उज्जवल भविष्य की कामनाये की हैं।