शैलेश माथुर
सांभरझील (जयपुर)। राष्ट्रदूत समाचार पत्र के हॉकर लोकेश कुमार वर्मा का बुधवार को समाचार पत्र वितरण के दौरान मोबाइल रास्ते में गिर गया, जिसे माली मौहल्ला निवासी रितेश सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी ने वापस लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। हॉकर लोकेश ने बताया कि सुबह जब पेपर बांट रहा था कि उसकी पेण्ट की जेब में रखा मोबाइल गिर गया था, जिस पर उसने दूसरे मोबाइल से घण्टी की तो घण्टी जा रही थी, करीब डेढ घण्टे बाद किसी काम से जा रहे रितेश सैनी को तेली दरवाजा रोड स्थित भैंरूजी के मंदिर के पास मोबाइल पड़ा मिला, जिसने उसके मालिक से कांट्रेक्ट कर उसे वापस लौटाया।