मुख्यमंत्री गहलोत ने मोहम्मद असगर के कार्यों को सराहा

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद असगर अहमद के नाम एक पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि आपने जरूरतमंदों को राशन सामग्री, फ़ूड पैकेट्स, कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण महामारी काल के दौरान किया और खुद ने वेक्सीन लगवाने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहना, साथ ही कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता देने का कार्य किया। 

मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी लिखा गया कि हम आशा करते हैं कि इस पत्र से अन्य सेवाभावी संस्थाओं को भी इसी प्रकार सेवा के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की प्रेरणा मिल सकेगी। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजे गए पत्र से अल्पसंख्यक रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद असगर सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और अपने कार्यों को जारी रखने की बात कही।