जयपुर। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राज्य की समसामयिक कला के विकास में युवा कलाकारों की भागीदारी महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है। प्रदेश के युवा कलाकार अपनी रचनात्मकता के माध्यम से नित नये प्रयोग कर रहे हैं। डॉ. कल्ला गुरूवार को राजस्थान ललित कला अकादमी जयुपर द्वारा आयोजित 40वीं छात्रकला प्रदर्शनी के वर्चुअल उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य में कला का भविष्य उज्जवल है। कला विद्यार्थी ही भविष्य में कलाकार बन आमजन को अपनी कला कौशल से प्रभावित करते हैं।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि 40वीं छात्र कला प्रदर्शनी में दीपा कुमावत, पारूमिता शाह, अमर प्रजापत, सुभाष चन्द्र बैरवा, विजय सिहं बैनिवाल, नरेन्द्र कुमार सैन, अजय कुमार एवं आशुतोष मिश्रा की कृतिया को निर्णायक मण्डल द्वारा पुरस्कार योग्य घोषित किया गया सभी छात्रों को दस-दस हजार रूपये का नकद पुरस्कार ऑन लाईन दिया जा रहा है। बाद में पुरस्कृत छात्रोंं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ. विद्या सागर उपाध्याय थे।